बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,, जिसमें किसानो को कुल भुगतान 3 करोड़ 25 लाख 85 हजार रूपये किया गया। सौदापत्रक के माध्यम से 384546.84 क्विटल कृषि उपज का मण्डी के लायसेंसधारी व्यापारी को विक्रय किया गया है। जिसमें किसानों को कुल भुगतान 21 करोड़ 56 लाख 22 हजार 66 रूपये किया गया। जिले की "अ वर्ग की कृषि उपज मण्डी सिहोरा में विगत वर्ष 2021-22 (माह अप्रैल-21 से मार्च-2022 ) तक कुल 5069 कृषकों के द्वारा कुल 711879 क्विटल कृषि उपजों का विक्रय किया गया है। जिसका कुल मूल्य राशि 2458380753/ रूपये मण्डी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों द्वारा क्षेत्र के कृषकों को भुगतान किया गया है। तथा वर्तमान वर्ष में दिनाक 15.02.2023 (अप्रैल-22 से 15- फरवरी-22) तक की स्थिति में कुल 60960 कृषकों के द्वारा कुल 1163034.6 क्विटल कृषि उपज का विक्रय किया जा चुका है। शासन के निर्देशानुसार मण्डी सिहोरा में कृषकों के लिए शुद्ध पेयजल ठहरने के लिए विश्रामगृह सुलभ कॉपलेक्स तथा मात्र 5 रूपये में प्रति थाली भोजन की व्यवस्था की गई है। संपूर्ण मण्डी प्रागण में रात्रीकालीन प्रकाश सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षागार्ड एवं सी. सी. टी. व्ही. कैमरा की व्यवस्था है। अतः सभी किसानों से अपील है कृषि उपज के भुगतान के जोखिम से बचने के लिये अपनी कृषि उपज मण्डी के लायसेंसधारी व्यापारी को मण्डी प्रांगण में सौदापत्रक अथवा फार्म गेट एप के माध्यम से ही विक्रय करें