बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,, वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 3.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिदपुर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा स्वरोजगार प्रारम्भ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे व विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 23 फरवरी को महिदपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सभास्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण आज विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। उन्होंने आयोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री आकाश भूरिया, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। जिले में विकास यात्रा जारी उज्जैन जिले में विकास यात्राएं प्रत्येक जनपद एवं नगरीय निकायों में जारी है। विकास यात्रा विगत 5 फरवरी से प्रारम्भ हुई है। जिलेभर में विकास यात्रा में कुल 5110 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 4376 पर तत्काल कार्यवाही की गई है। इसी तरह जिले में अब तक कुल 446 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ है, जिसकी अनुमानित लागत 104 करोड़ रुपये है। साथ ही 501 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है, जिसकी लागत 38 करोड़ 95 लाख रुपये है।