logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सांसद श्री फिरोजिया की अध्यक्षता में जिला विकास, समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री जगदीश अग्रवाल, कलेक्टर श्रीकुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए एवं प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। सांसद द्वारा बैठक में नर्मदा घाटी परियोजना, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, श्री महाकालेश्वर मन्दिर, श्रम विभाग, नवोदय विद्यालय, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, किसान कल्याण, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई। साथ ही गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। बैठक में सांसद ने उज्जैन शहर के इन्दौर रोड की कुछ कॉलोनियों में पेयजल प्रदाय और नई पाईप लाइन डालने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। एमपीईबी के अन्तर्गत शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के बाद भी पुराने मीटर की जांच करके आंकलित खपत के बिल बनाये जा रहे हैं। इसकी जांच करवाई जाये। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां ओवर लोड की समस्या आ रही है, वहां अतिरिक्त डीपी लगवाई जाये। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि वैश्य टेकरी का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाना है। इस हेतु विधिवत प्रस्ताव तैयार किया जाये। उज्जैन को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाये। सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात काफी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिये आ रहे हैं। ऐसे में छुट्टियों पर तथा विशेष पर्वों पर काफी संख्या में वाहन बाहर से आते हैं। इनकी पार्किंग के लिये जमीन तलाश की जाये और शीघ्र-अतिशीघ्र पार्किंग बनाई जाये। साथ ही श्री महाकाल महालोक को मेंटेन करवाने के लिये कार्य योजना बनाई जाये। सांसद ने कहा कि महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को तिरूपति बालाजी की तर्ज पर रसीद काटकर लड्डू का प्रसाद दिया जाये। सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा जीरो वेस्ट ऑर्गेनिक बॉक्स तैयार किये गये हैं। श्रद्धालुओं को इनमें भी प्रसाद एवं अन्य सामग्री दी जा सकती है।

Top