logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कैमरों द्वारा शहर के 200 वाहन चालको के घर भेजे चालान

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,,, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन में यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा कैमरों के माध्यम से चालानी कार्यवाही की जाना प्रारम्भ कर दी गयी है। शहर शाजापुर में कैमरों द्वारा चालानी प्रक्रिया शुरू होते ही थाना यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा लगातार यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले एवं हेलमेट नहीं धारण करने वाले शहर के 200 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर फोटो सहित चालानी नोटिस पोस्ट-ऑफिस के डाक द्वारा उन वाहन चालकों के घर भेजे जा चुके हैं। थाना यातायात शाजापुर थाना प्रभारी सूबेदार श्री सतेन्द्र राजपूत ने बताया कि शाजापुर के करीबन 80 वाहन चालको ने सजक नागरिक का परिचय देते हुए अपनी चालानी राशि समय पर थाना यातायात शाजापुर जमा कराई। सभी वाहन चालको को 07 दिवस का समय दिया गया है, जिसमे वाहन चालक थाना यातायात शाजापुर, नवीन भवन लालघाटी शाजापुर पर उपस्थित होकर कार्यालय समय में अपना चालान जमा कर सकते है। जिन वाहन चालको द्वारा समय पर चालानी राशी जमा नहीं करवाई गयी है, उनके चालान कोर्ट भेजे जाने की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय जबलपुर के रीट याचिका 7436 / 2021 के अंतर्गत दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेंट धारण करने की अनिवार्यता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत-प्रतिशत जिला शाजापुर में पालन सुनिश्चित कराने के लिये यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थापित कैमरों की मदद से शहर में यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण नहीं करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, रेड लाइट सिग्नल जम्प करने वाले एवं गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है। यदि किसी वाहन चालक द्वारा नोटिस प्राप्त करने के उपरांत भी चालान जमा नहीं किया जाता है, तो सम्बंधित वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए चालान को वर्चुअल कोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिये भेजा जायेगा। “उच्च न्यायालय जबलपुर और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कण्ट्रोल रूम शाजापुर के कैमरों की मदद से चालानी कार्यवाही की जा रही है। 20 दिनों में 200 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी नोटिस जारी किये जाकर डाक से उन्हें भेजे गए है, जिसमे करीबन 80 चालको ने अपनी चालानी राशि जमा कर दी है। जिन्होंने चालान प्राप्त होने के बाद भी जमा नहीं किये है, उन्हें कोर्ट पेश किया जाएगा। वरिष्ट अधिकारी स्तर पर चर्चा की गयी है। जल्द ही कार्यवाही शुरू की जायेगी और हेलमेट नहीं पहनने वालो की कैमरे द्वारा चालानी कार्यवाही में और तेज़ी लायी जायेगी।

Top