बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,,,, इस का मुख्य उद्देश्य काले हिरणों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने हेतु इन वन्य प्राणियों को पकड़कर अन्य अभ्यारण में शिफ्ट करना है। इसके लिए विगत 1 फरवरी से 3 फरवरी तक काले हिरणों के झुंड की मानिटरिंग शुजालपुर एवं अन्य ब्लॉक में की गई थी। इसी क्रम में ग्राम उमरसिंगी में काले हिरणों की मॉनिटरिंग सतत की गई। अफ्रीका से पधारे वन्य प्राणी विशेषज्ञ, मध्य प्रदेश शासन के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) भोपाल डा. श्री जे. एस. चौहान , सचिव भारत सरकार (वन्य प्राणी) दिल्ली श्री एम.के रंजीत सिंह, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) भोपाल.श्री मनोज कुमार अग्रवाल अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उज्जैन, डा. श्री एस.सेन, डॉ वाय. वी. झाला वन्य प्राणी संस्थान देहरादून, आई जी एनटीसीए श्री अमित मलिक, श्री मयंक चांदीवाल डीएफओ शाजापुर, श्री अंकित उप मंडल अधिकारी शाजापुर द्वारा ग्राम उमरसिंगी में काले हिरणों के झुंड का निरीक्षण किया । दल द्वारा वन्य प्राणी विशेषज्ञों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना एवम योजना बद्ध तरीके से काले हिरणों को अंयंत्र शिफ्ट करने की तकनीक विकसित कर शीघ्र समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर श्री एसपी मैथानी वन परिक्षेत्र अधिकारी शाजापुर , श्री चंद्र सिंह पवार वनअधिकारी आगर, श्री केएल भिलाला डिप्टी रेंजर, श्री हरीश चंद्र सक्सेना, श्री राजेश जावरिया, श्री देवेंद्र मगोरिया, श्री प्रदीप विश्वकर्मा वनरक्षक परिक्षेत्र शूजालपुर तथा ग्राम उमरसिंगी, खड़ी , पोलाय कला एवम मोरटा केवड़ी के जनप्रतिनिधि श्री पवन राजकुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पोलायकला, सरपंच श्री रंगलाल जी मोरटा केवड़ी, सुपर विजन इंटरनेशनल एकेडमी के संचालक श्री रामभरोसे झलाया, वाइस प्रिंसिपल श्री संजय मंडलोई उपस्थित थे | जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री हेमंत दुबे जिला शिक्षा समन्वयक द्वारा कार्यशाला का