logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा में शामिल हुए

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर,, विकास यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जिला पंचायत के सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, सर्वश्री रवि वर्मा, गोपाल जाट, लालसिंह भाटी, करणसिंह पटेल, सोहनसिंह सोलंकी, विक्रमसिंह सोलंकी, अर्जुनसिंह रघुवंशी, रामेश्वर आंजना, ईश्वरसिंह दरबार, अमृतलाल कुमावत, राजेश आंजना, राजा ठाकुर, कैलाशबाई-मांगीलाल परिहार एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा आमजन मौजूद थे। मंत्री डॉ.यादव ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में पहुंचकर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात उन्होंने कन्या पूजन किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम खेमासा और बुच्चाखेड़ी में पहुंचकर बुच्चाखेड़ी से तालोद तक 413.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मार्ग का भूमि पूजन किया। उन्होंने इस दौरान आयोजित ग्राम सभा में कहा कि उज्जैन में निरन्तर गांवों को आपस में जोड़ने के लिये तथा कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिये सड़कों का जाल बनाया जा रहा है तथा पुरानी सड़कों को दुरूस्तीकरण कार्य किया जा रहा है। उज्जैन का सर्वांगीण विकास हो रहा है। शीघ्र ही उज्जैन से होते हुए कई राज्य मार्ग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जायेंगे। मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम बुच्चाखेड़ी का नाम बदलकर सबलपुर किये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। विकास यात्रा निकालने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी सीधे जनता से प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उनके साथ में चल रहे हैं। स्थानीय जनता को जो कोई भी समस्या हो, उन्हें बतायें। शीघ्र-अतिशीघ्र इसका निराकरण किया जायेगा। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सरकार द्वारा शीघ्र ही लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की जायेगी। इसके अन्तर्गत प्रदेश की बहनों को एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रदाय किये जायेंगे। मंत्री डॉ.यादव ने सभा में कहा कि कई लोग रुपयों की कमी होने के कारण कर्जा लेकर अपने बच्चों का विवाह करते हैं तथा परिवार में यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो भी लोकलाज के चलते मृत्यु भोज का आयोजन कर्जा लेकर करते हैं। मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बचें तथा अपने रुपयों का सदुपयोग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर करें। ऐसे लोग जिनके बालक अथवा बालिका शासन द्वारा निर्धारित आयु के अनुसार विवाह के योग्य हो गये हैं, परन्तु उनके पास रुपयों की कमी है, वे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह में अपने बच्चों का विवाह सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि आगामी अक्षय तृतीया को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रत्येक जोड़े को 55 हजार रुपये भी दिये जायेंगे। मंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम के दौरान मार्ग निर्माण के लिये अपनी जमीन का दान करने वाले लोगों का सम्मान किया। इसके अलावा उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ बालक व बालिकाओं को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये। इसके पश्चात उन्होंने पूर्ण रूप से जैविक खेती को अपनाने वाले किसान शंभूसिंह का सम्मान किया। मंत्री डॉ.यादव ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम आकासोदा में 2.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक भवन का भूमि पूजन किया। इसके अलावा 1.69 लाख रुपये की लागत से ग्राम आकासोदा में निर्मित होने वाली आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा 80.40 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पानी की टंकी का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा के दौरान ग्राम नलवा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब जनता के लिये नि:शुल्क राशन वितरण और उज्ज्वला योजना प्रारम्भ की गई। गरीब वर्ग के बच्चे अच्छे-से पढ़-लिख सकें, इसके लिये उन्हें नि:शुल्क किताबें, सायकल और गणवेश प्रदाय किये गये। मंत्री डॉ.यादव ने स्थानीय ग्रामीणजनों से अपील की कि समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से बचें तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदाय करें, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम चंदूखेड़ी में विकास यात्रा के दौरान चंदूखेड़ी से खेमासा तक 1466 लाख रुपये की लागत से बनने वाली टूलेन सड़क का भूमि पूजन किया तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन जिले में वर्तमान में चार हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं और निरन्तर आमजन को सौगात मिल रही है। सरकार द्वारा निरन्तर गरीबों के हित के लिये कार्य किया जा रहा है। स्थानीय निवासी यदि शासन की किसी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तथा पात्र होने के बावजूद उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करें। नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना के तहत शीघ्र ही नर्मदा का जल अन्य ग्रामों तक पहुंचाया जायेगा। इसके पश्चात मंत्री डॉ.यादव ने ग्राम बामोरा में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होकर वहां बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार मंत्री डॉ.यादव ग्राम असलाना, ऐरवास, उमरिया खालसा, कंडारिया और टंकारियापंथ में विकास यात्रा में शामिल हुए।

Top