logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

दिल्ली, भोपाल, जयपुर समेत देश के कई हिस्से तप रहे, दो दिन बाद बदलाव के आसार

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर;;;; फरवरी में ही दिल्ली, भोपाल, जयपुर सहित देश के तमाम हिस्सों में भी गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। रविवार को दिल्ली का पारा 31.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले 14 साल में फरवरी माह के पहले 19 दिन में सबसे ज्यादा है। फरवरी में अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो साल 2006 में 26 फरवरी को गया था। वहीं साल 2021, 2018, 2017 और 2010 में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री से अधिक गया था, लेकिन यह आंकड़ा 20 फरवरी के बाद ही छू पाया। बारिश की बात करें तो इस साल फरवरी में एक दिन भी बारिश नहीं हुई है। इससे पहले साल 2018 के फरवरी माह में एक दिन भी बारिश नहीं हुई थी। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक दिल्ली में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। 22 फरवरी से मौसम में कुछ बदलाव होगा और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

Top