logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

सौदा पत्रक से गेंहू बेचकर प्रसन्न है कमरूद्दीन " कहानी सच्ची है"

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान किसानों को उनकी उपज मंडियों में बेचने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नई पहल की गई है। जिसके अनुसार किसान अपनी उपज का नमूना कृषि उपज मंडी में व्यापारियों को दिखाकर सौदा पत्रक के माध्यम से उपज को बेच सकता है। इससे किसानों को उनकी उपज बेचने की सुविधा मिल गई है। शाजापुर जिले के ग्राम सुनेरा के किसान कमरूद्दीन पिता शमशुद्दीन ने भी आज सौदा पत्रक के माध्यम से गेंहू की 95 बोरी का विक्रय किया है। सौदा पत्रक के माध्यम से प्रदेश में उपज बेचने की दी गई सुविधा से कमरूद्दीन प्रसन्न है। वह कहता है कि यदि लॉकडाउन की अवधि में उपज बेचने की सुविधा नहीं मिलती तो किसानों को बड़ा नुकसान होता, क्योंकि किसानों के पास उपज रखने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। साथ ही किसान उपज को घर में रख भी नहीं सकते है, क्योंकि उसे धनराशि की जरूरत रहती है। किसानों की आय का एकमात्र साधन उनकी कृषि उपज है, जिसे बेचकर वह धनराशि प्राप्त करता है। चूंकि लॉकडाउन की अवधि में किसान अपनी उपज बेच नहीं पा रहे थे। राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी समझी और सौदा पत्रक के माध्यम से उपज बेचने की सुविधा दी। यह किसानों के लिए सौगात है। जिले के शाजापुर अनुविभाग की मो. बड़ोदिया, शाजापुर, बेरछा एवं मक्सी कृषि उपज मंडी में अब तक गेंहू, सोयाबीन, रायड़ा, चना, मसूर, प्याज, लहसून एवं आलू की 194 सौदा पत्रकों के माध्यम से कुल 8029 क्विंटल की खरीदी व्यापारियों द्वारा की गई है। इसमें सर्वाधिक 151 सौदा पत्रकों के माध्यम से 6029.06 क्विंटल गेंहूँं की खरीदी व्यापारियों द्वारा की गई है।

Top