logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

डेंगू नियंत्रण के लिए युवाओं को ट्रेनिंग

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर जिसमें युवाओं को भोपाल शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है। यूथ इंगेजमेंट फोर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के तहत, स्वच्छता से डेंगू नियंत्रण की थीम पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे के मार्गदर्शन में गोदरेज के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति व्हीबीडीसीपी भोपाल द्वारा संचालित परियोजना के अंतर्गत युवाओं की डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण किया गया। फैमिली हेल्थ इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. संतोष भार्गव ने कहा कि हमारे देश के युवा अलग पहचान रखते है। हम सब मिलकर निश्चित रूप से भोपाल से डेंगू मलेरिया नियंत्रण हेतु अपनी भूमिका निभा सकते है, लखनऊ से आई प्रशिक्षण प्रशिक्षक सोनी शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को छू मच्छर कार्यक्रम के बारे में बताया। मलेरिया विभाग से आए जोन प्रभारी श्री एलिक जोन ने कहा कि युवाओं का हर संभव सहयोग लिया जाएगा एवं समय आने पर लार्वा सर्वे एवं ग्रह भ्रमण में भी सहयोग लेंगे। इस दौरान सभी युवाओं ने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे एवं अपनी बस्ती से डेंगू को मिटाएंगे।

Top