logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

उज्जैन में विकास यात्रा जारी

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव आज उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उज्जैन शहर के वार्ड-34, 35 एवं 36 में विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री का क्षेत्रवासियों ने आत्मीय स्वागत किया। विकास यात्रा के प्रारम्भ में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने चारधाम मन्दिर के सामने वार्ड-34 में शाउमावि माधवगंज में क्षेत्रवासियों को सम्बोधित कर सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उज्जैन उत्तर में वार्ड-19 में विधायक श्री पारस जैन के नेतृत्व में विशाल विकास यात्रा निकाली गई। विकास यत्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, संबल योजना के कार्ड एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। विकास यात्रा में फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन भी शामिल हुए। बड़नगर तहसील में ग्राम पंचायत गुणावद में आयुष्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री शान्तिलाल धबाई एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कान्हसिंह राठौर सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। इसी तरह बड़नगर जनपद के ही ग्राम सुकलाना में हितग्राहियों से जीवंत संवाद किया गया व जनप्रतिनिधियों द्वारा नल जल योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों से पानी का शुल्क चुकाने की अपील की गई। ग्राम पंचायत मीण जनपद पंचायत घट्टिया में विकास यात्रा में नवाचार करते हुए अतिथि श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री महेंद्रसिंह बना, श्री जगदीश नारायण त्रिवेदी ने स्वयं माला व साफा न पहनते हुए योजना में लाभान्वित किये गये हितग्राहियों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया। यहां पर लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। खाचरौद जनपद के ग्राम भीकमपुर में विकास यात्रा का ग्रामीणों ने रंगोली बनाकर स्वागत किया एवं ढोल ढमाकों से गांव में यात्रा निकाली। भीकमपुर में खाचरौद एसडीएम श्री पुरुषोत्तम कुमार विकास यात्रा में शामिल हुए। इसी तरह तराना जनपद की ग्राम पंचायत कपेली में रात्रि चौपाल आयोजित की गई व ग्राम पंचायत लालाखेड़ा में ढोल-ढमाकों, बैंड-बाजों के साथ यात्रा का स्वागत किया गया। खाचरौद जनपद में ग्राम पंचायत पाड़सुल्या में आमसभा आयोजित की गई। इस सभा में श्री सुल्तानसिंह शेखावत एवं अन्य अतिथियों द्वारा आमसभा को सम्बोधित किया गया। महिदपुर तहसील में विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान निरंतर विकास यात्राओं में शामिल होकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से लाभांवित कर रहे हैं व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत नागगुराड़िया, कुंडीखेड़ा व पानबिहार में आमसभा को सम्बोधित किया। ग्राम पंचायत पानबिहार में कलश यात्रा निकालकर विकास रथ का स्वागत किया गया। इसी तरह तराना जनपद के ग्राम बेरछी में विकास यात्रा निकालकर आमसभा आयोजित की गई। आमसभा को श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्बोधित किया गया।

Top