logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

दुधारू गायों को पुरस्कृत किया गया

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, श्री अशोक नायक, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. मनोज शर्मा , सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव, गौ-पालन समिति उपाध्यक्ष श्री महेश प्रजापति, उज्जैन दुग्ध संघ जिला प्रबंधक श्री किशोर पाटीदार सहित गौ-पालक भी उपस्थित थे। प्रदेश में देशी नस्लों को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत भारतीय उन्नत नस्लों तथा प्रदेश की मूलगौवंशीय नस्ल मालवी नस्ल की दुधारू गायों के पुरस्कार योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता में शाजापुर विकासखण्ड के ग्राम धाराखेड़ी के किसान श्री सत्यनारायण पिता रामचन्द्र मेहता की गिर नस्ल की गाय के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस गाय का दुग्ध उत्पादन 15.60 लीटर प्रतिदिन है। इसी तरह विकासखण्ड मो. बड़ोदिया के ग्राम जलोदा के श्री कमलसिंह पिता छतरसिंह राजपूत की गिर गाय को 14.56 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के लिए द्वितीय तथा शाजापुर विकासखण्ड के ग्राम खेड़ा बोल्दा के श्री सौदानसिंह पिता केसरसिंह गुर्जर की गिर गाय को 11.74 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह प्रदेश की मूलगौवंशीय नस्ल मालवी नस्ल की दुधारू गायों की प्रतियोगिता में शाजापुर विकासखण्ड के श्री आशीष पिता महेश शर्मा की मालवी गाय के लिए 14.76 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन पर प्रथम, शाजापुर विकासखण्ड के ग्राम पचोला बनहल के श्री गणेश पिता पुरूषोत्तम बैरागी की मालवीय गाय के 10.90 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन पर द्वितीय तथा मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत के ग्राम दास्ताखेड़ी के गोपालसिंह पिता पीरू सिंह की मालवी गाय के 10.28 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन पर तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली गाय के लिए 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपये की राशि दी गई है। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले गौ-सेवकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार प्राप्त गायों का पूजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सिंघल ने किया।

Top