बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर विकास यात्रा में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अपर कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव, श्री क्षितिज भट्ट, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री किरण सिंह ठाकुर, श्री नवीन राठौर सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। विकास यात्रा में कलेक्टर श्री जैन एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन के साथ सम्मिलित सभी अतिथियों ने सब्जी विक्रेताओं के पास जाकर उनके पॉलिथीन में सामग्री नहीं देने का आव्हान किया। साथ ही कलेक्टर ने इन सभी दुकानों पर पॉलिथीन मुक्त शाजापुर के बोर्ड दुकानदारों को सौंपे। दुकानदारों को सौंपे गये बोर्ड पर ग्राहकों के लिए लिखा गया है कि पॉलिथीन मांगकर शर्मिंदा न करें और प्लास्टिक बेग को कहें ना, के स्लोगन लिखे गये थे। सब्जी विक्रेताओं से उनके द्वारा उपयोग में लाई जा रही पॉलिथीन की थैलियों को भी एकत्रित किया गया। इसी तरह विकास यात्रा में दिव्यांगो को भी लगातार लाभ मिल रहा है। आज शाजापुर नगर में पुराना अस्पताल क्षेत्र स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में तीन दिव्यांगजनों क्रमश: श्री रतनसिह गुर्जर, श्री ईश्वर दास बैरागी तथा श्री मोहन सिह गुर्जर को मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान की गई। विकास यात्रा के दौरान अतिथियों ने पौधरोपण भी किया। इस दौरान नागरिकों एवं उपस्थित अतिथियों को श्री क्षितिज भट्ट द्वारा नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।