logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर नगर के वार्ड क्रमांक 11 से राज्यमंत्री श्री परमार ने विकास यात्रा का किया शुभारंभ

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र) प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने आज शुजालपुर के वार्ड क्रमांक 11 से विकास यात्रा का शुभारंभ तिरंगा ध्वज फहराकर किया। इसके बाद राज्यमंत्री श्री परमार विधानसभ क्षेत्र के ग्राम चित्तौड़ा, मगरोला, मायापुर एवं उण्डई की विकास यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान शुजालपुर नगर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, श्री अशोक नायक, श्री विजय सिंह बैस, श्री देवेन्द्र तिवारी एवं श्री जेपी परमार सहित पार्षगण-जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे। विकास यात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती से प्रदेश में विकास यात्राओं का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के कार्य तेज गति से संचालित हो रहे है। निर्माण एवं विकास कार्यो के कारण बदलाव आया है और इसके कारण मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्व में मात्र साढ़े सात हेक्टेयर में सिंचाई होती थी। प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई के संसाधनों के विकास के बाद अब 45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। प्रदेश में नर्मदा जल एवं नवनिर्मित तालाबों के कारण अब सिंचाई का क्षेत्रफल बढ़कर 65 लाख हेक्टेयर हो जायेगा। प्रदेश के अन्न दाताओ ने देश में उत्पादन से दशा बदल दी है। पिछले वर्ष मध्यप्रदेश ने गेहूं उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ा था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारी स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर थी। इस दुरूस्त करने के लिये प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प किया गया है। आज प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्र एवं चिकित्सालय सुविधायुक्त बन रहे है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलो में मेडिकल कॉलेज भी खोल जायेंगे, शाजापुर जिले में भी मेडिकल कॉलेज के लिये जगह चिन्हित की गई है। शुजालपुर में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि करते हुए शुजालपुर के दो चिकित्सालयों में कुल 150 बिस्तरीय चिकित्सालय की सुविधा मिलने वाली है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध के बारे में बताया कि आने वाले समय में कोई भी पात्र हितग्राही आवास से वंचित नहीं रहेगा। वर्ष 2024 तक सभी को आवास प्रदान करने की योजना है। रोजगार के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से लाभांवित होकर लोगो को रोजगार मिल रहा है। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश में सर्वसुविधायुक्त सीएम राईज विद्यालयों का निर्माण हो रहा है। शाजापुर जिले में भी 6 सीएम राईज विद्यालय स्वीकृत किये गये है। इनमें से गुलाना का विद्यालय बनकर तैयार है तथा शुजालपुर के विद्यालय का विगत दिनों भूमि पूजन हुआ है, शेष 4 विद्यालयों का शीघ्र भूमि पूजन होगा। सीएम राईज विद्यालयों में अब गरीब का बेटा भी अध्ययन कर सकेगा। मध्यप्रदेश इकलौता राज्य है जहां इंजीनियरिंग एवं चिकित्सा की पढ़ाई हिन्दी में भी होगी। साथ ही प्रदेश के 53 विद्यालयों में विश्वस्तरीय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी की शिक्षा दी जायेगी। इन सभी ग्रामों में उपस्थितजनों को स्वच्छता, ऊर्जा साक्षरता तथा नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। विकास यात्रा के ग्राम चित्तोड़ा पहुंचने पर ग्रामीणजनों ने राज्यमंत्री श्री परमार सहित यात्रा में शामिल सभी अतिथियों का उत्साह के साथ स्वागत किया।

Top