बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर'' । सरसों फसलों पर माहू कीट का अटैक दिखाई दे रहा है, छोटे-छोटे यह कीट सरसों के फूलों का रस चूस रहे हैं, यदि समय पर रोकथाम के उपाय नहीं किए तो नुकसान हो सकता है। फसलों की बढ़वार पर असर पड़ सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को माहू कीट पर नियंत्रण, रोकथाम के लिए सलाह दी जा रही है। शाजापुर जिले में इस बार रबी सीजन के लिए सबसे बेहतर बात सिंचाई के लिए भरपूर पानी रहना रहा है। फसल को पहुंच सकता है नुकसान