बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर नजुल निर्वर्तन समिति की बैठक में लिये निर्णय के अनुसार कस्बा शुजालपुर तहसील में संस्कृत विद्यालय के लिए सर्वे क्रमांक 1798/5 कुल रकबा 1.547 हेक्टेयर में से कुल 1.000 हेक्टेयर रकबा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के आदेश दिये गये हैं। साथ ही कलेक्टर ने तहसीलदार शुजालपुर को भी आदेश दिये हैं कि हस्तांतरित भूमि की प्रविष्ठि अभिलेख में अंकित कराए और हस्तांतरित भूमि का कब्जा म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपकर रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय को भेजें।