बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर विकास यात्रा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का अभियान है। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज विकास यात्रा के तीसरे दिन ग्राम चापड़िया में शुभारंभ समारोह में कही। विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम चापड़िया में राज्यमंत्री श्री परमार ने तिरंगा ध्वज फहराकर किया। विकास यात्रा ग्राम कोहलिया, अमलावती से होती हुई मितेरा पहुंची। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, श्री विजय सिंह बैस, श्री नरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ग्रामीण जनता को विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए तथा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इन विकास यात्रा का उद्देश्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। इस मौके पर उन्होंने ग्राम चापड़िया में विगत 04 वर्षों में किये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यहां 12.85 लाख रूपये लागत से ग्राम पंचायत भवन का निर्माण हुआ है। इसी तरह 9.77 लाख रूपये लागत से सामुदायिक टीन शेड, 4.30 लाख रूपये लागत से पुलिया निर्माण, 1.95 लाख रूपये लागत से अनिल के मकान से गोपाल के मकान तक, 1.45 लाख रूपये लागत से मेन रोड से पंचायत भवन तक, 4 लाख रूपये लागत से रवि के मकान से गोहा तक सीसी रोड का निर्माण किया गया है। 4.70 लाख रूपये से ज्ञानसिंह के मकान तक सीसी नाली निर्माण, 1.85 लाख रूपये लागत से पुलिया विस्तारीकरण का काम किया गया है एवं 65 हजार रूपये लागत से रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं गए हैं, इस प्रकार चापड़िया में कुल 41.52 लाख रूपये के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के कार्य तेज गति से संचालित हो रहे है। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में अब कोई भी पुराना तालाब मरम्मत के लिये नहीं बचा है, क्षेत्र के सभी नदियों एवं नालों पर स्टॉप डेम एवं तालाब स्वीकृत किये गये है। मध्यप्रदेश विकास के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है। क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यो के कारण बदलाव आया है। प्रदेश के अन्न दाताओ ने देश में उत्पादन से दशा बदल दी है, मध्यप्रदेश में गेहूं उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ा है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य केन्द्र एवं चिकित्सालय सुविधायुक्त बन रहे है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध के बारे में बताया कि आने वाले समय में कोई भी पात्र हितग्राही आवास से वंचित नहीं रहेगा। रोजगार के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से लाभांवित होकर लोगो को रोजगार मिल रहा है। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश में सर्वसुविधायुक्त सीएम राईज विद्यालयों का निर्माण हो रहा है, शाजापुर जिले में भी 6 सीएम राईज विद्यालय स्वीकृत किये गये है। सीएम राईज विद्यालयों में अब गरीब का बेटा भी अच्छी शिक्षा पा सकेगा। इस मौके पर उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। ग्राम चापड़िया में विकास यात्रा के शुभारंभ पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया एवं श्री विजय सिंह बैस ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं के पूजन के साथ हुआ। मितेरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन राज्यमंत्री श्री परमार ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम मितेरा में 49.14 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि पूजन किया। इसके पूर्व ग्राम चापड़िया में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का भी राज्यमंत्री श्री परमार ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला का अवलोकन कर गौ-पूजा भी की। गुणवत्तायुक्त भवन का निर्माण नहीं होने पर जांच करने के निर्देश ग्राम पंचायत चापड़िया में नवनिर्मित पंचायत भवन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने पर राज्यमंत्री श्री परमार ने कलेक्टर श्री दिनेश जैन को जाँच करने के निर्देश दिये हैं विभिन्न ग्रामों एवं नगरों के वार्ड में निकाली गई विकास यात्रा विकास यात्राओं के दौरान सर्वे में आज 19 नए दिव्यांगजन मिले शाजापुर नगर के वार्ड क्रमांक 29 में विकास यात्रा निकाली गई चार ग्राम पंचायतों से कलेक्टर ने की ई-जनसुनवाई विकास यात्रा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का अभियान है – राज्यमंत्री श्री परमार विकास यात्रा के तीसरे दिन राज्यमंत्री श्री परमार ने ग्राम चापड़िया से विकास यात्रा का शुभारंभ किया जनसुनवाई कार्यक्रम में कोई अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित नहीं रहे- कलेक्टर श्री जैन जनसुनवाई में 40 आवेदन प्राप्त वृद्धजन सेवा निकेतन के उचित प्रबंध के लिये श्री कुशवाह नियुक्त 08 फरवरी को निकाली जाने वाली विकास यात्रा का रूट चार्ट कैमरों द्वारा शहर में चालानी कार्यवाही तेज़ हेलमेट नहीं पहनने पर 50 वाहन चालको के घर भेजे चालानी नोटिस वर्ष 2023 में ओयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में सम्पत्ति कर एवं जलकर उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करो के अधिभार पर छूट अजा, अजजा अत्याचार निवारण समिति की त्रेमासिक बैठक संपन्न संबंधित समाचार