बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर उप संचालक पशु चिकित्सक डॉ. रामटेके ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत भोपाल जिले के बैरसिया एवं फंदा विकासखंड के 6 हितग्राहियों को बकरी पालन और साइलेज मेकिंग के लिए ऋण स्वीकृत किया गया है। इसमें बैरसिया ब्लॉक के श्री राजेश बंदेलवाल ग्राम कुटीपुरा बकरी पालन एवं श्री जीत सिंह सिसोदिया बसई को साइलेज मेकिंग के लिए और फंदा विकासखंड के अंतर्गत श्री चंद्रप्रकाश मारण ग्राम सेमरी साइलेज मेकिंग, श्रीमती शीला बाई अहिरवार ग्राम कोड़िया सूकर पालन, श्री राहुल मालवीय ग्राम चंदेरी बकरी पालन और श्री सुधीर धंगर ग्राम रसूलिया पठार बकरी पालन के लिए ऋण स्वीकृत किया गया। उप संचालक ने बताया कि स्वीकृत प्रकरणों की मासिक रिपोर्ट फार्मेट में भेजने के लिए नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति तिवारी, डॉ. शिल्पी माटोली, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. संगीता धमीजा और डॉ. फिरदौस सुल्ताना कादरी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।