logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

चार ग्राम पंचायतों से कलेक्टर ने की ई-जनसुनवाई

बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपुर शासकीय अमले सहित आमजन से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-जनसुनवाई की। ई-जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि पटवारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रतिमाह प्राप्त करें। यदि अतिक्रमण नहीं हुआ है तो जानकारी निरंक प्राप्त करें। अतिक्रमण होने पर संबंधित पटवारी के विरूद्ध कार्रवाई भी करें। ग्राम पिपलौदा के सरपंच ने पानी की समस्या से अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने पिपलौदा-रामपुरा-पिंदोनिया के कच्चे रास्ते पर पुलिया बनाने का अनुरोध किया। पानी की समस्या के संबंध में कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि उनके ग्राम में स्थायी जलस्त्रोत नहीं होने के कारण पानी की दिक्कत आ रही है। इस ग्राम को जलजीवन मिशन के तहत मल्टीविलेज योजना में शामिल किया गया है। तत्कालिन व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नलकूप का खनन कराया जायेगा। हीरपुरटेका के सरपंच ने बताया कि ग्राम की आंगनवाड़ी में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना है एवं गांव में सार्वजनिक कूप का खनन भी किया जाना है, इसके लिए राशि की आवश्यकता है। कलेक्टर ने सरपंच से कहा कि स्वीकृत कार्यों को तेजी से पूरा करें। ग्रामीणों ने ग्राम में पेयजल संकट से अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने पटवारी से पूछा कि उसके द्वारा हो रहे अतिक्रमण की जानकारी तहसीलदार को भेजी है या नहीं। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को प्रतिमाह अतिक्रमण की जानकारी पटवारियों से लेने के निर्देश दिये। मझानिया सरपंच ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व निर्मित सड़क जीर्ण-शीर्ण हो गई है। गांव में पानी की समस्या है। श्मशान के लिए भूमि की आवश्यकता है। कलेक्टर ने ग्राम में पेयजल की समस्या के संबंध में कहा कि सरपंच ग्रामीणों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि वर्षा के जल से भूजल स्तर बढ़ाया जा सके। इस ग्राम में पेयजल के लिए स्थायी स्त्रोत नहीं मिल रहे हैं। भदौनी सरपंच ने बताया कि लखुंदर नदी पर बना पुल लगभग 06 वर्ष से अधूरा है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि संबंधित एजेंसी को बुलाकर निर्माण कार्य शुरू करने के सख्त निर्देश दें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उपस्वास्थ्य केन्द्र में बाउण्ड्री की आवश्यकता है। ग्राम में जलजीवन मिशन के कार्य चल रहे हैं। खुदी हुई सड़क की मरम्मत कराया जाना है। कलेक्टर ने जलजीवन मिशन के तहत निर्मित होने वाली पेयजल टंकी के लिए स्थल चयन करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिये। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, डीएचओ डॉ. अजय साल्विया, सीसीबी प्रबंधक श्री एनके गुप्ता, जिला शिक्षा केन्द्र से एपीसी श्री संतोष राठौर, आपूर्ति विभाग से श्री रवि कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत से लेखा अधिकारी श्री मुकेश जाटव, प्रधानमंत्री सड़क विकास प्राधिकरण से श्री हुकुमसिंह बोड, विद्युत वितरण कंपनी से सहायक यंत्री श्री उमेश चंगेशिया, भू अभिलेख से राजस्व निरीक्षक श्री अवसर सिंह एवं सामाजिक न्याय विभाग से श्री नरेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे। Shajapur समाचारो की सूची विभिन्न ग्रामों एवं नगरों के वार्ड में निकाली गई विकास यात्रा विकास यात्राओं के दौरान सर्वे में आज 19 नए दिव्यांगजन मिले शाजापुर नगर के वार्ड क्रमांक 29 में विकास यात्रा निकाली गई चार ग्राम पंचायतों से कलेक्टर ने की ई-जनसुनवाई विकास यात्रा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का अभियान है – राज्यमंत्री श्री परमार विकास यात्रा के तीसरे दिन राज्यमंत्री श्री परमार ने ग्राम चापड़िया से विकास यात्रा का शुभारंभ किया जनसुनवाई कार्यक्रम में कोई अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित नहीं रहे- कलेक्टर श्री जैन जनसुनवाई में 40 आवेदन प्राप्त वृद्धजन सेवा निकेतन के उचित प्रबंध के लिये श्री कुशवाह नियुक्त 08 फरवरी को निकाली जाने वाली विकास यात्रा का रूट चार्ट कैमरों द्वारा शहर में चालानी कार्यवाही तेज़ हेलमेट नहीं पहनने पर 50 वाहन चालको के घर भेजे चालानी नोटिस वर्ष 2023 में ओयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में सम्पत्ति कर एवं जलकर उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करो के अधिभार पर छूट अजा, अजजा अत्याचार निवारण समिति की त्रेमासिक बैठक संपन्न संबंधित समाचार

Top