logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

भोपाल की जीवदया गोशाला में क्या गड़बड़? खुलासा नहीं:

बुधनी टाइम समाचार पत्र'' सुजालपुर राजधानी की सबसे बड़ी जीवदया गोशाला में गोवंश की मौत और कुछ दूर शव-कंकाल मिलने के मामले की जांच में क्या गड़बड़ मिली, इसका खुलासा पशुपालन विभाग ने नहीं किया है। टीम ने रिपोर्ट तो सौंप दी, लेकिन अफसरों का कहना है कि रिपोर्ट अभी नहीं देखी है। मंगलवार को भी अफसर रिपोर्ट नहीं देखने की बात कह रहे हैं। उधर, मामले में शिकायत करने वाले अखिल भारतीय सर्वदलीय गोरक्षा महाअभियान के अध्यक्ष गौरव मिश्रा बुधवार को सूखी सेवनिया थाना पुलिस को बयान देने जाएंगे। रिपोर्ट के बारे में उप संचालक पशुपालन सेवाएं डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि टीम ने जांच रिपोर्ट दे दी है। मैं रिपोर्ट देखूंगा। फिर सबमिट करुंगा। बता दें कि जीव दया गोशाला में गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने 7 सदस्यीय टीम बनाई थी। टीम ने पांच दिन तक जांच की। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप भी दी है, लेकिन अफसरों ने रिपोर्ट ही नहीं पढ़ी है। बताया जाता है कि जांच में निगम की लापरवाही ही बताई गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिपोर्ट में गोशाला को क्लीन चिट मिलती है, या फिर कोई कार्रवाई की जाती है।

Top