logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

हितग्राही हितलाभ के लिये रजिस्टर में आवेदन दर्ज करायें

बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बड़वानी जिले में ग्राम सजवानी से विकास यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गाँवों में एक रजिस्टर बनाया जा रहा है। इसमें ग्रामीण अपनी समस्याओं और माँगों के संबंध में आवेदन दर्ज करायेंगे। शासकीय योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ सुनिश्चित किया जायेगा। लोक सभा सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल भी विकास यात्रा में साथ थे। मंत्री श्री पटेल ने 5 और 6 फरवरी को विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और नवीन कार्यों का लोकार्पण, पौध-रोपण, विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरण के साथ नशामुक्ति की शपथ दिलाई। श्री पटेल ने ग्राम धमनई, धाबाबावड़ी और रेहगुन में नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्राम रेहगुन में वीर बलिदानी भीमा नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पानसेमल में लाड़ली लक्ष्मियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। विकास यात्रा के दौरान आज ग्राम पिपरी में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण, ग्राम बगुद में पौध-रोपण, बजट्टाखुर्द में सीएससी का लोकार्पण, तलुन खुर्द में समस्या निवारण शिविर, ग्राम करी में गृह प्रवेश एवं स्वच्छता कार्य श्रमदान, ग्राम कसरावद में नशामुक्ति शपथ, ग्राम एकलरा बसाहट में पौध-रोपण, ग्राम कुकरा बसाहट में सीएससी निर्माण का भूमि-पूजन, ग्राम भीलखेड़ा बसाहट में नाडेप का लोकार्पण हुआ। विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा के दौरान ग्राम आवली, गोलाटा, छोटा बडदा, दत्तवाड़ा में आमसभा, मोहीपुरा, केशरपुरा, सजवाय, झोलपीपरी, पलासिया में आमसभा और पानसेमल की विकास यात्रा में पंचायत बहेडिया में आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, होज टंकी निर्माण का भूमि-पूजन, सीसी रोड निर्माण का भूमि-पूजन, पेंशनर स्वीकृति आदेश एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना काहितलाभ वितरण, स्वच्छता श्रमदान एवं पौध-रोपण, ग्राम भातकी में पेंशन स्वीकृति एवं आयुष्मान कार्ड वितरण, नशामुक्ति एवं कलश यात्रा, नाली निर्माण का भूमि-पूजन, सीसी रोड का लोकार्पण, ग्राम बांदरियाबड़ में पेंशन स्वीकृति एवं आयुष्मान कार्ड वितरण, वर्ष 2009 से ग्राम नशामुक्त होने से समिति सदस्यों का सम्मान, सीसी रोड का लोकार्पण बायगौर रोड, सीसी रोड का भूमि-पूजन, होज टंकी का भूमि-पूजन,, स्वच्छता श्रमदान मंदिर प्रांगण में, ग्राम राखीबुजुर्ग में हितलाभ वितरण एवं पौध-रोपण, पंचायत भवन का लोकार्पण, नाली निर्माण का भूमि-पूजन पंचायत भवन के पास, नाली निर्माण गाँव में भूमि-पूजन, राखीखुर्द में होज टंकी का लोकार्पण, सेग्रीगेशन शेड का लोकार्पण, पंचायत भवन मरम्मत कार्य का शुभारंभ, हितलाभ वितरण एवं नशामुक्ति की शपथ, जैविक खेती पर प्रशिक्षण, सीसी रोड का लोकार्पण, नाली निर्माण का भूमि-पूजन, ग्राम धावड़ी (द्वितीय सभा) में सभा स्थल हनुमान मंदिर के पास, हितलाभ का वितरण, भजन मण्डली द्वारा भजन संध्या का आयोजन, होज टंकी का भूमि-पूजन, सीसी रोड का लोकार्पण, ग्राम तिल्लीखेत में पेंशन स्वीकृति एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ। सेंधवा विकास यात्रा के दौरान विभिन्न गाँवों में स्वच्छता अभियान, पौध-रोपण, व्यसन मुक्ति संदेश दिया गया। ग्राम बड़गाँव में 2 होज टंकी शिलान्यास, ग्राम गोई में सीसी रोड, सामुदायिक नाडेप का शिलान्यास, नाली निर्माण, बनिहार में नाली एवं चेकडेम का शिलान्यास, शौचालय और 2 टंकी का लोकार्पण, कलालदा में पुलिया और 2 सीसी रोड का शिलान्यास, अमृत सरोवर और 2 सीसी रोड का लोकार्पण, जामली में पुलिया एवं टंकी का शिलान्यास, पुलिया एवं सीसी रोड का लोकार्पण, लवाणी में सीसी रोड और सामुदायिक नाडेप के शिलान्यास के साथ सीसी रोड और 2 पुलिया का लोकार्पण किया गया।

Top