शुजालपुर वसंत पंचमी पर मिर्ची बाजार स्थित नेकी की दीवार पर मां सरस्वती की पूजा की गई। पुष्प अर्पित कर पूजन-अर्चन किया गया। इसी मौके पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और मराठा समाज के सक्रिय सदस्य सुधाकर राव देशमुख ने देहदान की घोषणा की। उन्होंने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के लिए देहदान का पंजीयन किया। सुधाकर राव देशमुख पिछले 50 वर्षों से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हैं। उन्होंने नेकी की दीवार पर पंजीयन पत्र भरकर देहदान की प्रक्रिया पूरी की। नगर में यह पहला देहदान कार्यक्रम था। इस अवसर पर नेकी की दीवार परिवार सहित अभिनंदन जैन, प्रशांत मिश्रा, संतोष राजपूत, सर्वेश पोखरना, दीपक गोयल, अमित राठी, डॉ. अयान शर्मा, ग्रीष्मा शाह सहित कई लोग मौजूद रहे।