logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम दर्ज होने पर प्रसन्न है बालिका की माता

बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर उल्लेखनीय है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से एक लाख 18 हजार रूपये का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर 2 हजार रूपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर 4 हजार रूपये, कक्षा 11 वीं एवं 12 वी में प्रवेश पर 6-6 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी। लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि एक लाख रुपये का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है ।

Top