logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

14 मार्च को शुजालपुर में गूंजेगी शहनाई

शुजालपुर मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत शुजालपुर जनपद पंचायत परिसर में आगामी 14 मार्च 2026 को विशाल सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में बीपीएल परिवारों की कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्ता महिलाओं का विवाह कराया जाएगा। पंजीयन की प्रक्रिया 2 फरवरी से 25 फरवरी तक जनपद पंचायत कार्यालय में संचालित होगी। योजना का लाभ लेने के लिए वर-वधू के अभिभावकों का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। वधू पक्ष का बीपीएल पोर्टल पर नाम होना और ई-केवायसी पूर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा के अनुसार कन्या की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इस सम्मेलन में कम से कम 11 और अधिकतम 200 जोड़ों का पंजीयन किया जाएगा। प्राथमिकता शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के आवेदकों को दी जाएगी, जिसके बाद जिले व अन्य क्षेत्रों के आवेदनों पर विचार होगा। आवेदकों को आवेदन के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति और पासपोर्ट फोटो संलग्न करना होगा। विधवा या परित्यक्ता की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र या न्यायालयीन तलाक के दस्तावेज अनिवार्य होंगे। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी पूर्व में विवाह न होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा। जनपद पंचायत द्वारा विवाह स्थल पर वर-वधू और उनके परिजनों के लिए भोजन, पानी व छाया की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। जोड़ों को विवाह के दिन निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

Top