सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम तिंगजपुर में शुक्रवार से लापता युवक (22) देवनारायण पिता भेरुलाल का शव सोमवार सुबह कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। युवक की बाइक गांव के एक कुएं के पास लावारिस हालत में मिली थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गई है और पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे-41 पर चक्का जाम कर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सारंगपुर-सलसलाई स्टेट हाईवे-41 पर चक्का जाम कर दिया। वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पहले शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। परिजनों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए ग्रामीणों और परिजनों ने करीब 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। जिससे दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे और कहते रहे कि हमें न्याय चाहिए। गरीब परिवार का युवक था, अभी शादी भी नहीं हुई है। पूरा परिवार मजदूरी कर चलता था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते युवक को ढूंढने की कोशिश नहीं की, जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीपी ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की जाम के दौरान एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहन को निकलने दिया गया। पुलिस प्रशासन ने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ शर्तें रखी हैं। एसडीपी बेरछा ने एक टीम गठित की है, जो मामले की जांच करेगी। तहसीलदार ने कहा है कि जो भी मदद होगी, वह जरूर की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद यातायात चालू हुआ। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो फिर से चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।