संपादक बुधनी टाईम्स समाचार पत्र भोजराज सिंह पवार शुजालपुर। परमार वंश के गौरव, महान विद्वान शासक एवं न्यायप्रिय सम्राट श्री राजाभोज परमार के जन्मोत्सव एवं बसंत पंचमी महोत्सव के पावन अवसर पर आगामी 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को शुजालपुर नगर में एक भव्य एवं ऐतिहासिक वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षत्रिय श्री राजाभोज सेवा संगठन के तत्वावधान में सम्पन्न होगा। आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाहन रैली का शुभारंभ प्रातः 10 बजे शुजालपुर सिटी स्थित किशन दीप गार्डन से होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए धार्मिक आस्था के केंद्र सिद्ध श्री जटाशंकर महादेव मंदिर परिसर में जाकर संपन्न होगी। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि यह रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सम्राट श्री राजाभोज के ज्ञान, संस्कृति, शौर्य और लोककल्याणकारी शासन की परंपरा को स्मरण करने का एक सामूहिक प्रयास है। सम्राट भोज ने अपने शासनकाल में शिक्षा, साहित्य, धर्म और न्याय की जो अमिट छाप छोड़ी, वह आज भी भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। आयोजकों ने नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के समाजजनों, युवाओं, मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करने की अपील की है। रैली के माध्यम से सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय गौरव का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। नगर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजकों को विश्वास है कि शुजालपुर की धरती पर यह आयोजन अनुशासन, गरिमा और गौरव का प्रतीक बनेगा।