अकोदिया जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम तिंगजपुर से एक 23 वर्षीय युवक लापता हो गया है। युवक देवकरण पिता भेरूलाल अपने घर से बेरछा थाना अंतर्गत ग्राम लालाखेड़ी जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसकी बाइक गुलाना रोड पर लावारिस हालत में मिली है। शुक्रवार शाम करीब 6:25 बजे देवकरण के भाई ओमप्रकाश ने उससे आखिरी बार बात की थी। देवकरण ने बताया था कि वह बोलाई पहुंच गया है। कुछ देर बाद ओमप्रकाश ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन देवकरण का मोबाइल बंद आने लगा। रात 9 बजे तक भी जब देवकरण घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद ओमप्रकाश अपने भाई को ढूंढने के लिए गुलाना-बोलाई की ओर निकल गया। रात करीब 10 बजे उसे तिंगजपुर-गुलाना रोड पर संतोष मालवीय के कुएं के पास देवकरण की बाइक लावारिस हालत में मिली। हालांकि, बाइक के पास देवकरण नहीं था। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शनिवार सुबह परिजनों ने सलसलाई थाना पुलिस को मामले की सूचना दी और देवकरण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। देवकरण (23) शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम तिंगजपुर का निवासी है। युवक की बाइक मिलने और उसके लापता होने से कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं, जिनमें अपहरण की संभावना भी शामिल है। परिजन चिंतित हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी देवकरण की तलाश में मदद मांगी जा रही है। सलसलाई थाना प्रभारी जाना सिंह रावत ने बताया कि देवकरण के भाई ओमप्रकाश ने सुबह थाने आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने देवकरण के मोबाइल नंबर को साइबर सेल को भेज दिया है और उसकी मदद ली जा रही है। बोलाई-गुलाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।