गुलाना पुलिस चौकी गुलाना के पीछे बनी पानी की पुरानी टंकी की मियाद लगभग पूरी हो चुकी है, इसका उपयोग भी नहीं हो रहा, क्योंकि इसका मलबा अब धीरे-धीरे गिरने लगा है। यह जर्जर हो चुकी पानी की टंकी ग्राम आबादी क्षेत्र में ही है जिसके चलते यहां के ग्रामीणों के लिए यह बिना उपयोगी पानी की टंकी भय का कारण बनी हुई है। ग्राम पंचायत के सचिव मानसिंह सिसौदिया ने बताया कि आसपास के रहवासियों की परेशानी को ध्यान में रख ग्राम पंचायत गुलाना ने पिछले दिनों इसे डिस्मेंटल करने के लिए विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। विभाग के एसडीओ भरतराम मेहर ने बताया कि वे इंजीनियर शैलेंद्र बड़ौद के साथ मौके पर पहुंच इस जर्जर पानी की टंकी का निरीक्षण भी कर चुके हैं। विभाग के वरिष्ठ कार्यालय से जल्द ही इसके डिस्मेंटल की अनुमति मिलने वाली है।