logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

किसान से मारपीट ने उबाल दी शुजालपुर मंडी!गिरफ्तारी–लाइसेंस रद्द की मांग, मंडी में सन्नाटा

बुधनी टाईम्स समाचार पत्र भोजराज सिंह पवार शुजालपुर थोक सब्जी मंडी में किसान से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में करीब 100 किसानों ने मंडी परिसर में धरना देकर कामकाज ठप कर दिया। लहसुन-प्याज लेकर पहुंचे किसानों को नीलामी न होने से लौटना पड़ा। किसान संघ ने दोषी व्यापारियों की गिरफ्तारी, लाइसेंस रद्द करने और तहसीलदार को हटाने की मांग रखी। मंडी प्रशासन ने संबंधित व्यापारियों की आईडी बंद कर उपज निकासी रोक दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर 3:30 बजे तक मंडी में खरीदी-बिक्री शुरू नहीं हो सकी।

Top