logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर-रोकड़िया हनुमान मंदिर में चोरी का VEDIO:ताला तोड़कर घुसे बदमाश; दानपेटी से रुपए निकाले, लोग जागे तो भाग निकले

शुजालपुर मंडी इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे रोकड़िया हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का वीडियो सामने आया है। मंडी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। रात 3 बजे तीन अज्ञात बदमाश मंदिर परिसर में घुसकर दानपेटी चुराने की कोशिश कर रहे थे, जिनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बदमाशों ने पहले मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद वे बिना जूते उतारे मंदिर में दाखिल हुए और दानपेटी को उठाकर बाहर ले आए। वारदात के दौरान दो बदमाश मंदिर के अंदर सक्रिय थे, जबकि एक बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। दानपेटी को बाहर लाने के बाद बदमाशों ने लोहे की रॉड से उसे खोलने का प्रयास किया और उसमें से नकदी निकालकर बैग में भर रहे थे। इसी दौरान आसपास के लोग जाग गए। शोर सुनकर तीनों बदमाश दानपेटी वहीं छोड़कर रेलवे पार्किंग की ओर भाग निकले। रहवासी चेतन शाह ने बताया कि रात करीब 3 बजे आवाज सुनकर उन्होंने मंदिर परिसर में तीन संदिग्धों को देखा। उन्होंने तुरंत पास के इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम संचालक अभिषेक अग्रवाल को फोन पर सूचना दी। कुछ ही देर में आसपास के कई लोग और रात्रि गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी आशीष व अन्य जवान मौके पर पहुंच गए। बदमाशों द्वारा कितनी नकदी ले जाई गई, इसका फिलहाल अनुमान नहीं लगाया जा सका है। मंदिर समिति की सूचना पर पुलिस ने तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है।

Top