शुजालपुर सब डिवीजन की कालापीपल विधानसभा में मंगलवार को भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कुरावर रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर हुए इस सम्मेलन का उद्देश्य विकास और सेवा के दो वर्ष पूरे होने तथा अटल स्मृति वर्ष पर मंथन करना था। इसमें कालापीपल विधानसभा के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष रवि पांडे, विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, एसआईआर जिला प्रभारी बहादुर सिंह, अटल जन्मशताब्दी वर्ष जिला प्रभारी रामचंद्र परमार, जिला महामंत्री कृपाल सिंह मेवाड़ा, विधानसभा प्रभारी एसआईआर चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, जिला मंत्री उषा पालीवाल, कालापीपल मंडल अध्यक्ष कमलसिंह मीना, अविनाश भीमावत, लीलाधर गौड़, सुरेश परमार, अनिल जावरिया और देवीसिंह मंडलोई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस अवधि में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन कार्यों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। विधायक ने जोर दिया कि विकास कार्यों के कारण कार्यकर्ताओं को जनता के बीच सम्मान मिलता है। चंद्रवंशी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई है और किसान सम्मान निधि लगातार किसानों को मिल रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र में 55 नई सड़कों की स्वीकृति मिली है, जिससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में सुविधा हुई है। विधायक ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं भी जमीनी स्तर पर उतर रही हैं, जिससे जनता में संतोष का भाव है और कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक कुणाल चौधरी द्वारा लगाए गए आरोपों पर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 18 माह की सरकार में लूट के अलावा कोई ठोस काम नहीं हुआ। चंद्रवंशी ने जनता से पूछने का आग्रह किया कि क्या विकास कार्य हो रहे हैं या नहीं, और लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों से भी राशि मिलने के बारे में पूछा जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है और उनके शासनकाल में स्थानांतरण के लिए लंबी कतारें लगती थीं।