logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में 39 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

शुजालपुर में 39 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि दिव्यांगता कोई कमजोरी नहीं है, बल्कि दिव्यांगजन अपने हौसले से अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं। सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे रही है। मंत्री परमार की घोषणा - शुजालपुर से दिव्यांगजनों को किराना दुकान, कंप्यूटर चालित सेवा केंद्र सहित अन्य स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की जाएगी। - दिव्यांगजनों को सम्मानजनक आजीविका अर्जित करने में सक्षम बनाने का लक्ष्य। - जो दिव्यांगजन इस चरण में उपकरण प्राप्त करने या अन्य सहयोग से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी आगामी चरणों में लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी - शुजालपुर मंडी स्थित जनपद पंचायत परिसर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। - 39 चयनित दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें कान की मशीनें, ट्राइसाइकिल और 7 बैटरी चालित मोटरसाइकिलें शामिल थीं। - कार्यक्रम में एसडीएम राजकुमार हलदर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक नायक, जिला महामंत्री विजय सिंह बेस, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी और जनपद अध्यक्ष सीता देवी पाटोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे¹।

Top