शुजालपुर में यातायात पुलिस की अनदेखी और अतिक्रमण के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण की समस्या - शहर के कई हिस्सों में अब भी अस्थायी अतिक्रमण बना हुआ है। - दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़कों तक फैलाए हुए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। - नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को उनकी दुकान की सीमा में रहने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। यातायात पुलिस की अनदेखी - यातायात पुलिस की लापरवाही के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। - टेंपो चौराहे की स्थिति हमेशा की तरह बदहाल बनी हुई है। - रविवार के साप्ताहिक हाट वाले दिन यहां अव्यवस्था चरम पर रहती है।