शुजालपुर जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीएम उषा योजना के तहत एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का विषय था- "भारतीय ज्ञान परंपरा में आर्थिक स्वतंत्रता और विधि की अवधारणाएं, व्यापार, वाणिज्य एवं अंतर क्षेत्रीय विनिमय"। सेमिनार की जानकारी - आयोजन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के अंतर्गत विधि और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। - कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने की। - मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आलोक खन्ना मौजूद रहे। - विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. डॉ. मोना पुरोहित, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल, डॉ. विजय कुमार, एमएस रामैया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु और डॉ. अनिल शिवानी, प्राचार्य शासकीय हमीदिया महाविद्यालय भोपाल शामिल हुए। - विशेष अतिथि के रूप में डॉ. बीके त्यागी, डॉ. एमवाय अंसारी और डॉ. जयश्री गुप्ता उपस्थित रहे। सेमिनार में विचार - प्राचार्य डॉ. शर्मा ने स्वागत भाषण में सेमिनार की उपयोगिता बताई। - आलोक खन्ना ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा समाज की चेतना में गहराई से जुड़ी है। - प्रो. डॉ. मोना पुरोहित और डॉ. विजय कुमार ने भारतीय ज्ञान प्रणाली में आर्थिक स्वतंत्रता और विधि की अवधारणाओं पर विचार रखे। - डॉ. अनिल शिवानी ने वाणिज्य और अंतर क्षेत्रीय विनिमय के आयामों पर प्रकाश डाला।