बुधनी टाइम समाचार पत्र भोजराज सिंह पवार 7697309866 शुजालपुर | शहर की शांत कही जाने वाली प्रेम नगर कॉलोनी में बीते दिनों घटी एक घटना ने अभिभावकों की नींद उड़ा दी है। एक नाबालिग बच्ची के साथ संदिग्ध युवकों की हरकतों ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब रिहायशी इलाकों में भी बच्चे सुरक्षित नहीं रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवक बच्ची के आसपास मंडराते हुए सब्जी मंडी क्षेत्र से प्रेम नगर कॉलोनी की ओर बढ़ते देखे गए। रास्ते में उनकी गतिविधियां सामान्य नहीं लग रहीं थीं। कॉलोनी की सुनसान गलियों में पहुंचने के बाद स्थिति और भी असहज हो गई, जिससे आसपास मौजूद लोग सहम गए। घटना की सूचना स्थानीय थाने तक पहुंचाई गई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। सामाजिक दबाव, लंबी कानूनी प्रक्रिया और बार-बार थाने-कचहरी के चक्कर के डर से परिवार ने औपचारिक एफआईआर से दूरी बनाए रखी। यह घटना केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि शहर की लचर कानून-व्यवस्था का आईना बनकर सामने आई है। जब भय के कारण पीड़ित ही पीछे हटने लगें, तो अपराधियों के हौसले बुलंद होना तय है। पत्रकार संगठनों ने इस मामले को लेकर स्पष्ट किया है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में पीड़ित पक्ष को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से सच्चाई को सामने लाया जाएगा। शहर के जिम्मेदार नागरिकों और युवाओं से भी अपील की गई है कि वे समाज में भय और असुरक्षा का माहौल न बनने दें। किसी भी तरह की आपराधिक मानसिकता न केवल कानून के दायरे में अपराध है, बल्कि पूरे शहर की छवि को भी धूमिल करती है। प्रश्न यह नहीं कि घटना छोटी थी या बड़ी, प्रश्न यह है कि यदि आज चुप रहे तो कल किसकी बारी होगी।