logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शाजापुर में कार-ट्रक टक्कर: दो युवक घायल

शाजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 2 से 3 बजे के बीच कौटिल्य स्कूल के पास हुई। घटना की जानकारी - कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क के बीच में फंस गई। - घटना के समय कार में शाजापुर शहर निवासी दो युवक आदिल और रेहान सवार थे, जो भोपाल से वापस लौट रहे थे। - दोनों युवकों को हल्की चोटें आई हैं। कार्रवाई - कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क के बीच से हटाकर किनारे कर दिया गया है, ताकि आवाजाही सुचारू रूप से जारी रह सके। - फिलहाल, क्षतिग्रस्त वाहन के मालिकों द्वारा अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Top