बुधनी टाइम समाचार पत्र सुजालपुर भारतीय किसान संघ तहसील शुजालपुर की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी प्रांगण नंबर 1 में शनिवार शाम को संपन्न हुई। इसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें बताया कि कृषि में सिंचाई के लिए पानी की कमी से उपज की सही पैदावार नहीं ले पा रहे हैं। इसका निराकरण कराने के लिए नर्मदा सिंचाई परियोजना से शुजालपुर तहसील के 60 गांव वंचित रहने का मुद्दा उठा और सभी गांव जोड़ने के लिए ज्ञापन देने का निर्णय हुआ। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष चन्दर सिंह सिसोदिया ने की। इसमें तहसील उपाध्यक्ष दिनेश जाट, सुभाग सिह मेवाडा, चैनसिह पटेल, सहमंत्री नरेंद्र पाटीदार, युवा वाहिनी अभिषेक जोशी, सदस्य प्रेम सिंह सिसोदिया, रामनारायण सिसोदिया, मानसिह धनगर, जसमत सिंह मेवाडा, सिद्धनाथ मेवाडा, कमल पाटीदार सहित किसानों की उपस्थिति रही।