बुधनी टाईम्स संपादक भोजराज सिंह पवार शुजालपुर।सिटी मंडी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर के नीचे स्थित एटीएम कक्ष में एक किसान के साथ जालसाजी की घटना हुई है। अज्ञात तीन युवकों ने मदद करने के बहाने से किसान सलीम खान का एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके पिन नंबर भी जान लिए। इसके बाद बदमाश को बदमाशों ने किसान के एटीएम से हजारों रुपए की शॉपिंग कर ली और नकद राशि भी निकाल ली। फरियादी सलीम खान ने बताया कि उसने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन बेची थी, जिसकी राशि बैंक खाते में पहुंची थी। इस राशि को निकालने के लिए वह पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचा। उसने अपना एटीएम लगाकर राशि निकालने का प्रयास किया तो प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई। इस दरमियान एटीएम कक्ष में मौजूद तीन अन्य अज्ञात लोगों ने सलीम खान की मदद करने के बहाने उसका पिन नंबर जान लिया और सलीम खान का एटीएम जो कि पंजाब नेशनल बैंक का था उसे अपने पास रखकर, सलीम खान को उसी रंग का एटीएम थमा दिया जो की बैंक ऑफ बड़ौदा का था। अपना एटीएम बदले जाने की जानकारी सलीम खान को 5 मिनट में ही लग गई, उसने तत्काल बैंक में संपर्क कर एटीएम को लॉक करने का निवेदन किया। एटीएम लॉक करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि पता चला कि सलीम खान के खाते से कुछ राशि निकली है जो की शुजालपुर मंडी स्थित एक कपड़े की दुकान के खाते में पहुंची, इसके कुछ देर बाद ही नकद राशि भी निकल गई। इस तरह कुल 55 हजार रुपए की राशि सलीम खान के खाते से चली गई। सलीम खान ने इस संबंध में पुलिस थाने पर पहुंचकर आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने एटीएम कक्ष और और बैंक परिसर के बाहर लगे कैमरो के फुटेज लिए। साथ ही पुलिस चौकी चौराहे स्थित कपड़े की दुकान पर भी पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिससे इन आरोपियों के चेहरे तो सामने आ गए लेकिन पहचान नहीं हो सकी। टी आई शिवकुमार यादव ने बताया कि सलीम खान ने आवेदन दिया है जिस पर जांच की जा रही है और फुटेज के आधार पर और उन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।