logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर मंडी में 8 दिन में प्याज के दाम दोगुने:1751 रुपए प्रति क्विंटल पहुंचा प्याज, लहसुन 7500 रुपए बिका

बुधनी टाईम्स संपादक भोजराज सिंह पवार। शुजालपुर की थोक सब्जी मंडी में प्याज के दाम में भारी उछाल आया है। गुरुवार, 11 दिसंबर को प्याज 1751 रुपए प्रति क्विंटल बिका। आठ दिन पहले इसके थोक भाव अधिकतम 8 से 9 रुपए प्रति किलो थे, जो अब दोगुने हो गए हैं।किसानों ने नैफेड क्वालिटी के प्याज को दाम बढ़ने की उम्मीद में लंबे समय तक स्टॉक करके रखा था। हालांकि, अपेक्षित वृद्धि न होने और प्याज के खराब होने के कारण अधिकांश किसानों को अपनी उपज 3 से 5 रुपए प्रति किलो के भाव पर बेचनी पड़ी। अब बांग्लादेश सीमा से प्याज का निर्यात शुरू होने के कारण इसकी मांग और भाव दोनों में वृद्धि हुई है। मंडी प्रभारी सचिव प्रवीण सिंह सिसौदिया ने बताया कि एक हफ्ते में भाव दोगुने हो गए हैं। गुरुवार को मंडी में प्याज के 12 हजार कट्टे और लहसुन के 4 हजार कट्टे की आवक दर्ज की गई। थोक सब्जी मंडी परिसर के बाहर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। व्यापारियों का अनुमान है कि प्याज के दाम बढ़कर 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल से अधिक हो सकते हैं। कृषि उपज मंडी प्रांगण में कई किसान आक्रोशित दिखे। कृषक रामप्रसाद ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत भाव नियंत्रण और निर्यात नीति के कारण किसानों को प्याज की लागत भी नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि अधिकांश फसल किसानों ने मजबूरी में कम दामों पर बेच दी थी, और अब निर्यात खुलने से जो भाव बढ़े हैं, उसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है।

Top