logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

भारत के भविष्य को नई दिशा देगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति

बुधनी टाईम्स संपादक भोजराज सिंह पवार ,भोपाल। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन, चुनोतियाँ एवं संभावना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला कुसाभाऊ ठाकरे सभागार में राष्ट्रगान की धुन के साथ आरंभ हुई। कार्यशाला मे 2 केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह अल्पसंख्यक एवं पिछडा बर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर विशेष रूप से उपस्थित थी। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा है कि मध्यदेश को शिक्षा परिवर्तन की दिशा में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए नीति की दिशा, लक्ष्य और समन्वित कार्य संस्कृति के द्वारा प्रयास करने होंगे। युवाओं के द्वारा प्रदेश और देश समाज को बदलने के विश्वास का प्रतिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 है। वह भारत के भविष्य को नई दिशा देने की दूरदर्शी कार्ययोजना है, जिसका मूल स्वभाव "समग्रता है। उन्होंने नीति के लक्ष्यों समग्र शिक्षा, समग्र विकास और समग्र राष्ट्र-निर्माण से जुड़ी चुनोतियाँ और मध्यप्रदेश की विशेष परिस्थितियों में उपलब्ध संभावनाओं पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सामूहिक विचार की पहल की सराहना की। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि नीति के एकीकृत स्त्रातक कार्यक्रम बहुु प्रवेश बहु निर्गम व्यवस्था शेक्षणिक बैंक ऑफ क्रेडिट और अनुसंधान- केंद्रित वातावरण आदि प्रावधान उच्च शिक्षा को अधिक लचीला, आधुनिक और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता से समृद्ध बनाने का अवसर है। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को तैयार रहना होगा।

Top