शुजालपुर में सीएम राइज स्कूल से लौटते समय हादसा, आधार कार्ड से हुई पहचान शुजालपुर में मंगलवार दोपहर सांदीपनि सीएम राइज स्कूल की 12वीं कक्षा की एक छात्रा की यात्री ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना दोपहर 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने के तुरंत बाद हुई। छात्रा का शव कान्हा वृन्दावन गार्डन के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक पुल के पास मिला। मौके पर मिले आधार कार्ड और स्कूल बैग से उसकी पहचान पंचदेहरिया निवासी सत्ताक्षी बकोदीया के रूप में हुई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्कूल प्रबंधन को भी इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि छात्रा ट्रेन से गिरी या ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ, या इसकी कोई अन्य वजह थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय महाकाल एक्सप्रेस ट्रैक से गुजरी थी। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।