संवाददाता प्रवीण जोशी शुजालपुर। नगर की जीवनदायिनी एवं पुण्यसलिला माँ जमधड़ के पावन तट पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दीपदान महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाएगा। आयोजन समिति नव जन जागरण मंच, शुजालपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह पर्व बुधवार, 05 नवम्बर 2025 को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत माँ जमधड़ मैया की महाआरती, विशाल चुनरी ओढ़ाने का आयोजन तथा भव्य आतिशबाजी का आकर्षक आयोजन रखा गया है। मंच ने नगर के समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं माता-बहनों से विनम्र निवेदन किया है कि वे अपने साथ पाँच दीपक लेकर आएँ और माँ जमधड़ मैया के पवित्र तट पर दीपदान कर धर्मलाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 6 बजे महाआरती के साथ होगा। आयोजन स्थल माँ जमधड़ के प्राचीन तट, काठिया महाराज तपोस्थली नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर के सामने, शुजालपुर सिटी रहेगा।