logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में सिख और श्रीराम प्रभात फेरियों का संगम:रोकड़िया हनुमान मंदिर चौराहा पर हुआ स्वागत; लोग बोले- यह धार्मिक सद्भाव का प्रतीक

गुरुनानक जयंती से पहले शुजालपुर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जबसिख समाज की प्रभात फेरी और श्रीराम प्रभात फेरियां आमने-सामने आईं। रोकड़िया हनुमान मंदिर चौराहा पर दोनों समुदायों का यह मिलन धार्मिक सद्भाव और आपसी एकता का प्रतीक बन गया। हनुमान मंदिर चौराहा बना सौहार्द का प्रतीक शनिवार तड़के सूर्योदय से पहले पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा साहिब से सिख समाज की प्रभात फेरी नगर कीर्तन के रूप में निकली। जब यह फेरी रोकड़िया हनुमान मंदिर चौराहा पहुंची, तो वहां पहले से तीन श्रीराम प्रभात फेरियां मौजूद थीं। इनमें सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर फ्रीगंज, स्वप्न सिटी कॉलोनी फ्रीगंज और गणेश मंदिर मार्केटिंग सोसाइटी मार्ग की प्रभात फेरियां शामिल थीं। श्रीराम भक्तों ने पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ सिख संगत का गर्मजोशी से स्वागत किया। सामूहिक नगर भ्रमण और कीर्तन स्वागत के बाद सिख समाज और श्रीराम भक्तों की प्रभात फेरियां एक साथ नगर भ्रमण के लिए निकलीं। यह धार्मिक संगम पंजाबी मोहल्ला स्थित अजीतसिंह राजपाल के निवास पर पहुंचा, जहां कीर्तन और अरदास के बाद संगत का सत्कार किया गया। पूरे कार्यक्रम में ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंजते रहे। गुरु नानक जयंती का शुभ पर्व गुरु नानक जयंती सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन आता है और सिख समाज इसे प्रकाश पर्व के रूप में मनाता है। गुरु नानक देव जी ने समाज में समानता, सत्य, भाईचारे और ईश्वर के प्रति समर्पण का संदेश दिया था। पंजाबी मोहल्ला गुरुद्वारा में हो रहे धार्मिक आयोजन गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब में 22 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रतिदिन प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। 3 नवंबर को सुबह 9:30 बजे अखंड पाठ साहिब की शुरुआत होगी, जबकि 4 नवंबर को दोपहर 2 बजे से नगर कीर्तन और चल समारोह निकाला जाएगा, जिसका समापन शाम 7 बजे होगा। 5 नवंबर को अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का समापन होगा। इस दिन बाहर से आए रागी जत्थों द्वारा कीर्तन और दोपहर 12 बजे से गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी समाजों के लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Top