शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में एक युवक को रील बनने का शौक महंगा पड़ गया, रील वायरल होते ही पुलिस थाने में उसकी पेशी हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू की है। युवक दो नली बंदूक से हवाई फायर करता नजर आ रहा है।पुलिस ने बताया कि खैरहा थाना क्षेत्र के छिरिहटी गांव निवासी राहुल गुप्ता नामक युवक को बंदूक लेकर हवाई फायर करने वाली रील सामने आई है। जिसे थाने बुलाया गया था। राहुल गुप्ता के चाचा एक निजी संस्था में गार्ड है। उसने अपने चाचा की दो नली बंदूक से चाचा की मौजूदगी में ही हवाई फायर कर मोबाइल पर रील बनाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला खैरहा पुलिस तक पहुंचा। खैरहा पुलिस ने चाचा-भतीजे को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला कि वीडियो एक साल पुराना है जिसे किसी ने दोबारा वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रही बंदूक की लाइसेंस और समयावधि की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि हथियारों के साथ रील बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। खैरहा थाना प्रभारी उमा शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि चाचा भतीजे को थाने बुलावा गया था, वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। हमने जांच शुरू की है। लोगों से अपील भी है कि वह इस तरह का हवाई फायर से बचें और जो वीडियो सामने आया है। उस पर हम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में कार्रवाई करेंगे।