logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

छठ पूजा की तैयारी शुरू

भोपाल में शनिवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।महापौर मालती राय ने निरीक्षण के दौरान कहा कि छठ पूजा आस्था और श्रद्धा का पर्व है। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। राजधानी भोपाल में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। महापौर मालती राय और क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी ने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान नीलबड़, प्रेमपुरा, 5 नंबर स्टॉप, भीमनगर और शीतलदास की बगिया स्थित घाटों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। महापौर और विधायक के साथ एमआईसी सदस्य आरके. सिंह बघेल, जोन अध्यक्ष आरती अनेजा, पार्षद देवांशू कंसाना और पार्षद योगेंद्र चौहान समेत भाजपा पदाधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Top