logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अकोदिया में ट्रेन की चपेट में आई महिला:सुंदरसी गेट के पास हादसा; पति बोला- मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

अकोदिया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा सुंदरसी गेट के पास दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। भगत की कोठी से कछीवाड़ा जा रही गाड़ी संख्या 176006 ट्रेन सुंदरसी गेट के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान महिला अचानक ट्रेन के सामने आ गई और उसकी ओर दौड़ लगाई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अकोदिया के जाटपुरा निवासी रेखा बाई पति चंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही अकोदिया पुलिस के एएसआई प्रदीप तोमर और मदन सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे। बाद में जीआरपी मक्सी पुलिस के प्रधान आरक्षक राकेश गुप्ता ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अकोदिया सिविल अस्पताल भेजा गया है, जिसे प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Top