शुजालपुर में चल रही पांच दिवसीय शालेय राज्य स्तरीय कबड्डी और हैंडबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 10 संभागों के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अंडर-17 आयु वर्ग की इन स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले 8 अक्टूबर को खेले जाएंगे। शुजालपुर में पहली बार कबड्डी की राज्य स्तरीय स्पर्धा आयोजित की जा रही है। कबड्डी बालिका वर्ग में 4 अक्टूबर को उज्जैन ने सागर संभाग को हराया, जबकि ग्वालियर ने रीवा को, जनजाति विभाग ने भोपाल को और जबलपुर ने शहडोल को परास्त किया। 5 अक्टूबर को हुए मुकाबलों में इंदौर ने उज्जैन को, रीवा ने नर्मदापुरम को और भोपाल ने सागर की टीम को हराया।कबड्डी बालक वर्ग में सागर ने रीवा को, उज्जैन संभाग ने ग्वालियर को, जनजाति विभाग ने नर्मदापुरम को और भोपाल ने जबलपुर को मात दी। अन्य मुकाबलों में इंदौर ने रीवा को, शहडोल ने उज्जैन को और इंदौर ने नर्मदापुरम को पराजित किया। कबड्डी स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे होंगे। तीसरे स्थान के लिए हाई लाइन मुकाबला 8 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे और फाइनल मुकाबला उसी दिन सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा।हैंडबॉल स्पर्धा के बालक वर्ग में रीवा ने भोपाल को, जनजाति विभाग ने ग्वालियर को, उज्जैन ने जबलपुर को और नर्मदापुरम ने शहडोल को हराया। सागर ने जबलपुर को, उज्जैन ने भोपाल को और इंदौर ने शहडोल को परास्त किया। जनजाति विभाग और नर्मदापुरम के बीच का मुकाबला बराबरी पर छूटा।हैंडबॉल बालिका वर्ग में जबलपुर ने नर्मदापुरम को, ग्वालियर ने भोपाल को और जनजाति विभाग ने रीवा को हराया। शहडोल ने नर्मदापुरम को और सागर ने उज्जैन को पराजित किया। जबलपुर और जनजाति विभाग के बीच का मुकाबला 9-9 से बराबरी पर समाप्त हुआ।प्रतियोगिता में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मैच खेले जा रहे हैं। यह जानकारी आनंद परमार और शुभम यादव ने दी