logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान के तहत शिविर

शुजालपुर में 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान' के तहत सिविल अस्पताल मंडी के उमंग क्लिनिक में बालिकाओं के लिए एक शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में माहवारी के दौरान स्वच्छता, सजगता और सावधानी के विषय में काउंसलिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निजी स्कूलों से आई छात्राओं के ब्लड सैंपल लेकर हीमोग्लोबिन की जांच की गई। उन्हें तनाव से दूर रहने और मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई बनाए रखने के उपाय बताए गए। काउंसलर अरुणा परमार ने बालिकाओं को एक नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि बालिकाएं कभी भी कॉल कर परामर्श और मदद ले सकती हैंकार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉ. आभा जैन, डॉ. सपना पाटीदार और डॉ. शारदा रामसरिया ने बालिकाओं से सीधे संवाद कर आवश्यक जानकारियां साझा कीं। अभियान के आगामी कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए हैं। कल शनिवार को कैंसर स्क्रीनिंग, 29 सितंबर को गृह आधारित देखभाल, स्तनपान प्रोत्साहन व पूरक आहार पर जानकारी दी जाएगी। 30 सितंबर को हाई रिस्क चिह्नांकन होगा, जबकि 1 अक्टूबर को सिकल सेल जांच और उपचार तथा क्षय रोग स्क्रीनिंग की जाएगी। अभियान का समापन समारोह 2 अक्टूबर को होगा।

Top