प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर महिला-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। 2 अक्टूबर तक सीएचसी, जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में होगा आयोजित प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह अभियान आज से दो अक्टूबर तक देशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह देश में महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान बन जाएगा। देशभर के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।