इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात भारी बारिश के कारण एक इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की दुखद मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि मलबे में एक परिवार के 14 सदस्य दब गए थे। बचाव दल ने पांच घंटे तक चले अभियान में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।इंदौर: रानीपुरा इलाके में सोमवार रात भारी बारिश के बाद एक इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि इमारत के मलबे में एक परिवार के 14 सदस्य दब गए थे। मृतकों की पहचान अलीफा और फहीम के रूप में हुई है। बचाव अभियान पांच घंटे तक चला। इमारत का अगला हिस्सा हाल ही में फिर से बनाया गया था, लेकिन पिछला हिस्सा पुराना था। पुलिस, नगर निगम और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इमारत में नीचे दुकानें और ऊपर रिहायशी इलाके थे। एक परिवार के 14 लोग दबे जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इमारत के मलबे में एक परिवार के 14 सदस्य दब गए थे। घायल हुए 12 लोगों का महाराजा यशवंतराव सरकारी अस्पताल (MYH) में इलाज चल रहा है। महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने पीटीआई को बताया कि अलीफा (20), जो ढही हुई इमारत के मलबे में फंसी हुई थी, को महाराजा यशवंत राव अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि पांच घंटे का बचाव अभियान खत्म हो गया है।