logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

नवरात्रि का महाउत्सवमंदिरों में विजय और मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश के प्रमुख देवी मंदिरों उज्जैन, देवास और नलखेड़ा में नवरात्रि का उल्लास छाया हुआ है, जहां मां हरसिद्धि, चामुंडा, तुलजा भवानी और बगलामुखी के दर्शन के लिए भक्त उमड़ रहे हैं। मंदिरों में विजय और मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं। मालवा क्षेत्र के इन मंदिरों में 9 दिनों तक लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, खासकर सप्तमी और अष्टमी को अधिक भीड़ रहेगी। सुबह से ही शुरु हो गई थी पूजा शारदीय नवरात्र के 9 दिनों में माता मंदिरों में विशेष शृंगार ओर आरती की जाएगी। शक्ति की भक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र आज से आरंभ हो गए हैं। शास्त्रोक्त विधि से माता के मंदिरों के साथ कई घरों में घटस्थापना और पूजन सुबह से ही शुरू हो गया है। नंगे पैर चलकर भक्त माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। भक्तवत्सला, कृपामयी देवी की वंदना में भक्त जुटे हैं। नौ दिनों तक शक्ति की भक्ति होगी और जन-मन उल्लासित रहेगा।

Top